Wednesday 21 January 2015

Rajasthan GK Fact Set 06 - "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के जिलों की भौगोलिक अवस्थिति एवं विस्तार)


Its sixth blog post with new title and topic- "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के जिलों की भौगोलिक अवस्थिति एवं विस्तार). This post contains important facts in question-answer format on Rajasthan General Knowledge (GK) in Hindi. Questions are often asked from here in various entrance examinations held by Rajasthan Public Service Commission (RPSC). With changed pattern of RAS it has become crucial to remember all facts related a topic as it'll be asked, 'which of these are true/false?'. We can't ignore many of the facts as RPSC isn't like UPSC, having a standard of questions, to be asked. RAS and Rajasthan Junior (Jr) Accountant Exams are also about to held , be well prepared. Best of luck!!

You can comment your problems regarding questions, described here, below the post. Once the series get completed, we will provide mock-test for various exams free of cost here @ 'thecompetitionworld.com'.

One More thing! most of these questions are from previous years papers of various exams. So, it'll help you in finding packet areas.
jQuery UI Accordion - No auto height

उत्तरी राजस्थान के जिले -

गंगानगर-हनुमानगढ-चुरू-बीकानेर

दक्षिण राजस्थान के जिले -

उदयपुर-डूंगरपुर-बांसवाड़ा-प्रतापगढ-राजसमंद-चितौड़गढ-भीलवाड़ा

पूर्वी राजस्थान के जिले -

अजमेर (मध्यपूर्वी) - जयपुर-दौसा-सीकर-झुंझुनू-अलवर-भरतपुर-धौलपुर-सवाईमाधोपुर-करौली-टोंक (सीकर-झुंझुनू-अलवर - उतरी-पूर्वी राजस्थान)

पश्चिमी राजस्थान के जिले -

जोधपुर-नागौर-पाली-जैसलमेर-बाड़मेर-जालोर-सिरोही

दक्षिण-पूर्व राजस्थान के जिले -

कोटा-बूंदी-बारां-झालावाड़

प्यालेनुमा आकार वाला जिला -

सीकर

उतर-दक्षिण विस्तार वाले जिले -

सिरोही, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, चितौड़गढ, राजसमंद, भरतपुर, अलवर, जयपुर, कोटा, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर

उतर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिमी/दक्षिण-पश्चिम से उतर-पूर्व (उतर-दक्षिण) विस्तार वाले जिले -

पाली, जालोर, चुरू, गंगानगर, धौलपुर

दक्षिण-पूर्व से उतर-पश्चिम (उ.प. से द.पूर्व) विस्तार वाले जिले -

जोधपुर, उदयपुर, हनुमानगढ

पूर्व-पश्चिम विस्तार वाले जिले -

नागौर, बाड़मेर, भीलवाड़ा

उतर-दक्षिण व पूर्व पश्चिम दोनांे दिशाओं में लगभग समान विस्तार वाले जिले -

जैसलमेर, झुंझुनू, टोंक, बूंदी
* जयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, अजमेर व राजसमंद जिले का कुछ भाग एक लंबी पट्टी के रूप में फैला हुआ है।

त्रिभुजाकृति में विस्तृत जिला है -

डूंगरपुर
* सीकर, झुंझुनू व दौसा आदि जिले धनुषाकृति में विस्तृत है।

कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरती है -

बांसवाड़ा - कर्क रेखा (23°30’ उतरी अक्षांश रेखा) राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ नामक स्थान से होकर गुजरती है। यह बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य सीमा बनाती हुई गुजरती है।

राजस्थान की आकृति है -

विषम चतुष्कोणीय/पतंगाकार

कर्क रेखा राजस्थान के कितने जिलों से होकर गुजरती है -

एक

राजस्थान में कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है -

बांसवाड़ा

राजस्थान में कर्क रेखा से सर्वाधिक दूर स्थित शहर है -

गंगानगर

विभन्न अक्षांश एवं जिलों की अवस्थति -

  • 23°3’ उतरी अक्षांश रेखा ................ जिले से होकर गुजरती है। (बांसवाड़ा)
  • 30°12’ उतरी अक्षांश रेखा ................ जिले से होकर गुजरती है। (गंगानगर)
  • 69°30’ पूर्वी देशांतर रेखा ................ जिले से होकर गुजरती है। (जैसलमेर)
  • 78°17 पूर्वी देशांतर रेखा ................ जिले से होकर गुजरती है। (धौलपुर)

Rajasthan GK Fact Set 06 - "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के जिलों की भौगोलिक अवस्थिति एवं विस्तार)

Its sixth blog post with new title and topic- "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के ...