राजस्थान का एकीकरण - वर्तमान राजस्थान की स्थापना से पूर्व यह राजपूताना कहलाता था। इसमें 18 राजाओं की रियासतें, 2 ठिकाने तथा अजमेर-मेरवाड़ा केंद्र द्वारा शासित प्रदेश शामिल थे। आम बोलचाल की भाषा में इसे रजवाड़ा कहते थे। वर्तमान राजस्थान के निर्माण का कार्य सन् 1948 में प्रारंभ होकर सात चरणों में सन् 1956 में पूरा हुआ -
1) मत्स्य संघ का गठन (17 मार्च, 1948)
2) पूर्व राजस्थान का गठन (25 मार्च, 1948)
3) संयुक्त राजस्थान का गठन (18 अप्रेल, 1948)
4) वृहत राजस्थान का गठन (30 मार्च, 1949)
5) संयुक्त वृहत राजस्थान का गठन (15 मई, 1949)
6) राजस्थान संघ का गठन (26 जनवरी, 1950)
7) राजस्थान का पुनर्गठन (1 नवंबर, 1956)
bharat bhai... u r awesome.
ReplyDelete