Wednesday 14 September 2011

राजस्थान प्रश्नोत्तरी 4

Visit these blogs for more innovative content for 
All Competitive Examinations

(Content on Geography, History, Polity, Economy, Biology, Physics, Chemistry Science & Technology, General English, Computer etc. for Examinations held by UPSC - CSAT, CDS, NDA, AC; RPSC And Other  State Public Service Commissions, IBPS - Clercial & PO, SBI, RRB, SSC - HSL, CGL etc.)

(Special Content for RAS 2013 Prelims & Mains)

(Learn through Maps, Diagrams & Flowcharts)

BEST WISHES
RAJASTHAN STUDIES
Blog on Rajasthan General Knowledge (GK)  for all Competitive Examinations Conducted by Rajasthan Public Service Commission (RPSC) and other Governing Bodies.

Click Here to Play Quiz in Flash

1. उस्ता कला को बीकानेर के यही शासक भारत में लाये थे -
  • कर्णसिंह
  • दलपतसिंह
  • ✓​ रायसिंह
  • लूणकरण
उस्ता कला - मध्य एशिया में भव्य महलों, भवनों को विभिन्न प्रकार के फूंलों पत्तों के चित्रों से सजावट का प्रचलन रहा है। फूलों-पतों के इस संयोजन में सुनहरी मनोवत तथा प्राकृतिक रंगो के मेल ने भवनों की दीवारो, छातों, स्तंभों, झरोखों, दरवाजों, मेहराबों, मीनारों को सुसज्जित किया। मध्यकाल में यही कला भारत में मुगल दरबारों में स्थपित हुई है। मुगल काल की ऐतिहासिक इमारतों में ईरानी शैली का यह चित्रांकन आज भी धुधलके में लिपटा है। मुगल दरबारों से यह कला उनके राजाओं के राज्यों में पहुँची तो वही स्थायी हो गयी।
बीकानेर में छठे राजा रायसिंह के मुगल सम्राट अकबर से प्रगाढ सम्बन्ध थे। यह सम्बन्ध पीढी दर पीढी चलता रहा। इसी दौरान मुगलों की कला संस्कृति बीकानेर पहुच गयी। इस कला ने उस्ता जाति के कलाकारों के माध्यम से रेगिस्तान के महलों, हवेलियों, मंदिरों को इन्द्रधनुषी बना दिया। 



2. ज्वलनशील चूना पत्थर का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन किस ज़िले में होता है - 


  • पाली
  • चित्तौड़
  • सिरोही
  • ✓​ नागौर
चूना पत्थर एक अवसादी चट्टान है जो, मुख्य रूप से कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3) के विभिन्न क्रिस्टलीय रूपों जैसे कि खनिज केल्साइट और/या एरेगोनाइट से मिलकर बनी होती है।


3. छापरवाड़ा वृद्ध सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस ज़िले से है ? 


  • ✓​ जयपुर
  • उदयपुर
  • टोंक
  • झालावाड़

4. आमेर में जगतशिरोमणी मंदिर और वृन्दावन में गोविंद देव जी के मंदिर बनवाने वाले आमेर के शासक थे - 


  • जयसिंह प्रथम
  • माधोसिंह प्रथम
  • जयसिंह द्वितीय
  • ✓​ मानसिंह प्रथम

5. गलत युग्म है -


  • स्वांगिया माता-जैसलमेर
  • शिलादेवी -जयपुर
  • नारायणी माता-अलवर
  • ✓​ सुगाली माता-जोधपुर
सुगाली माता का मंदिर उवा, पाली में है न कि जोधपुर में।


6. राजस्थान द्वारा उत्पादित ऊर्जा में तापीय विद्युत के बाद दूसरा स्थान है -


  • पवन ऊर्जा का
  • परमाणु ऊर्जा का
  • सौर ऊर्जा का
  • ✓​ जल विद्युत का

7. कच्छी घोड़ी नृत्य के साथ बजता है -


  • मंजीरा
  • ✓​ झांझ
  • थाली
  • चिमटा
झांझ - कांसे, तांबे व जस्ते के मिश्रण से बने दो चक्राकार चपटे टुकङों के मध्य भाग में छेद होता है। मध्य भाग के गड्डे के छेद में छोरी लगी रहती है। डोरी में लगे कपड़े के गुटको को हाथ में पकङ्कर परस्पर आधातित करके वादन किया जाता है। यह गायन व नृत्य के साथ बजायी जाती है।


8. राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित शहरों में शामिल नहीं है- 


  • टोंक
  • कोटा
  • ✓​ भीलवाड़ा
  • झालावाड़

9. अलाउद्दीन खिलजी ने इस स्थान का नाम अपनी जीत पर बदलकर ‘जलालाबाद’ रख दिया था -


  • चित्तौड़
  • ✓​ जालोर
  • रणथम्भौर
  • सिवाना


10. इंदिरा गांधी नहर परियोजना को कुल आवंटित पानी कितने मिलियन एकड़ फीट है - 


  • 3.7
  • ✓​ 7.6
  • 10.2
  • 0.5

11. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लगते हमारे ज़िलों में शामिल नहीं है - 


  • ✓​ बाड़मेर
  • बीकानेर
  • जैसलमेर
  • गंगानगर

12. कदम्बदास या कैमास, किसके प्रमुख सहायक थे ? 


  • राणा सांगा
  • राणा कुम्भा
  • विग्रहराज चतुर्थ
  • ✓​ पृथ्वीराज तृतीय
पृथ्वीराज चौहान का सेनापति दाहिमा वंशी कैमास  था।


13. कॉल बेड मिथेन के लिए सांचोर में 2 ब्लॉक इस कम्पनी को आवंटित हुए है - 


  • ओ.एन.जी.सी.
  • ✓​ रिलायंस
  • फोकस एनर्जी
  • केयर्न एनर्जी

14. राज्य में धनिये का सर्वाधिक उत्पादन इस ज़िले में होता है। 


  • कोटा
  • बूंदी
  • झालावाड़
  • ✓​ बारां

15. राजस्थान की 2011-12 की वार्षिक योजना में ऊर्जा व सामाजिक -सामुदायिक सेवाओं के बाद किस पर सर्वाधिक खर्च प्रस्तावित है ? 


  • परिवहन
  • सिंचाई
  • ✓​ ग्रामीण विकास
  • उद्योग

16. भीलवाड़ा के बाद सीसा-जस्ता का दूसरा प्रमुख उत्पादक जिला है। 


  • ✓​ राजसमन्द
  • चित्तौड़
  • अजमेर
  • उदयपुर

17. 11वीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान में कुल प्रजनन दर का लक्ष्य रखा गया है। 


  • 3.9
  • 4.3
  • ✓​ 2.1
  • 0.5

18. कांच कशीदे को प्रोत्साहन देने के लिए किस जगह कलस्टर परियोजना शुरू की गई है ? 


  • अकोला, चित्तौड़
  • ✓​ धनाऊ, बाड़मेर
  • नायला, जयपुर
  • कैथून, कोटा

19. धौलपुर की झील है। 


  • जैतसागर
  • ✓​ तालाबशाही
  • सिलीसेढ्
  • गैपसागर

20. मध्यम एवं वृद्ध औद्योगिक इकाईयों की संख्या की दृष्टि से राज्य में उतरता क्रम सही है - 


  • जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर
  • भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, जोधपुर
  • ✓​ अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, उदयपुर
  • कोटा, जयपुर, अजमेर, जोधपुर,

21. माध्यमिक शिक्षा अभियान को किस ऐजेन्सी से सहायता मिल रही है? 


  • ✓​ विश्व बैंक
  • ए.डी.बी.
  • जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ऐजेन्सी
  • के.एफ. डब्ल्यू.

22. बांडी-सिणधरा मध्यम सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है -


  • बाड़मेर
  • पाली
  • सिरोही
  • ✓​ जालोर

23. राजस्थान के 2011-12 के बजट में बिक्री कर के बाद दूसरा महत्वपूर्ण राजस्व का स्रोत किसे बताया गया है ? 


  • केन्द्रीय उत्पाद शुल्क
  • आयकर
  • ✓​ निगम कर
  • राज्य आबकारी कर

24. राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्सरचंना कार्यक्रम को सहयोग दे रहा है- 


  • नाबार्ड
  • ✓​ विश्व बैंक
  • ए.डी.बी.
  • फ्रांस

25. विश्वास’ योजना का सम्बन्ध है - 


  • ✓​ विकलांगों से
  • पिछड़ी जातियों से
  • बच्चों से
  • महिलाओं से 
निशक्तों को आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की राज्य सरकार की सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की महत्ती योजना है "विश्वास योजना" ।

Read Also:

  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  1
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  2
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  3
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  4
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  5
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  6
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  7
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  8  (Download Answer Sheet)
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  9
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  10 (Questions on Agriculture of Rajasthan)
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  11 (Questions on Traditional Heritage of Music and Dance) 
  • राजस्थान प्रश्नोत्तरी  12 (Questions on Architecture of Rajasthan)
  • 5 comments:

    Rajasthan GK Fact Set 06 - "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के जिलों की भौगोलिक अवस्थिति एवं विस्तार)

    Its sixth blog post with new title and topic- "Geographical Location and Extent of the Districts of Rajasthan" (राजस्थान के ...